भाषा विभाग कपूरथला ने जिला स्तर पर हिंदी साहित्य सृजन व कविता गायन मुकाबले करवाए

Spread the love

कपूरथला, 1 नवंबर। भाषा विभाग कपूरथला की तरफ से हर साल की तरह बच्चों के विकास और साहित के प्रति रुचि पैदा करने के लिए हिन्दी साहित्य सृजन और कविता गायन मुकाबले तिथि 29 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल लड़के कपूरथला में करवाए गए। कपूरथला भाषा विभाग के अधिकारी बलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि भाषा विभाग की तरफ से हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रसार हेतु बच्चों में करवाए जा रहे ये मुकाबले बहुत प्रशंसनीय कार्य है। बहुत अच्छे तरीके से इस प्रोग्राम को सफलता से संपन्न किया। इन मुकाबलों में जजमेंट करने के लिए भाषा विभाग पंजाब की तरफ से राष्ट्रीय शायर कंवर इकबाल सिंह, प्रसिद्ध कवित्री रजनी वालिया, अवतार सिंह और योगेश चंद्र ने जज की भूमिका निभाई।
इन मुकाबलों में लेख रचना में पहला स्थान राखी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर लोधी, दूसरा स्थान अजय कुमार एमडीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तीसरा स्थान सानिया हिंदू पुत्री पाठशाला स्कूल ने प्राप्त किया। कहानी लेखन में पहला स्थान जनेशर डीएवी मॉडल हाई स्कूल, दूसरा स्थान हंसिका क्राइस्ट किंग कॉन्वेंट स्कूल, तीसरा स्थान शालिनी कुमारी हिंदू पुत्री पाठशाला ने प्राप्त किया। कविता गायन मुकाबले में पहला स्थान रितिक ठाकुर डीएवी स्कूल, दूसरा स्थान खुशबू डीएवी स्कूल, तीसरा स्थान अंशप्रीत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर लोधी ने प्राप्त किया। कविता रचना मुकाबले में पहला स्थान अंशिका मंडी हार्डिंग हाई स्कूल, दूसरा स्थान पारस क्राइस्ट किंग कॉन्वेंट स्कूल, तीसरा स्थान युमना कुमार हिंदू पुत्री पाठशाला कपूरथला ने प्राप्त किया।
इस प्रोग्राम में भाषा विभाग में कार्यरत बलवीर सिंह सिद्धू, मैडम इंदू एमए, बीएड, रजनी  वालिया कपूरथला, कंवर इकबाल सिंह, स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर तजिंदर पाल सिंह, लायब्रेरीयन मैडम नीतू अरोड़ा, योगेश चंद्र, अवतार सिंह ने बच्चों को इनाम वितरण करते हुए सभी बच्चों की हौसला अफजाई की। इस प्रोग्राम में जिले भर से आए विद्यार्थी और अध्यापक शामिल हुए। बच्चों ने बहुत उत्साह से हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी को समर्पित इस प्रोग्राम में भाग लिया  
समय समय पर ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *