आम आदमी पार्टी का नगर निगम में होने जा रहे चुनाव को लेकर बिगुल बजाया

Spread the love

चंडीगढ़, 31 अक्तूबर। आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज द्वारा रविवार शाम सेक्टर-48 में एक भव्य रैली का आयोजन किया। रैली में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं ने भाग लिया। जिनमें प्रदीप छाबड़ा, प्रेम गर्ग, विक्रम पुण्डीर, कोशल सिंह, हरजिंदर सिंह बावा ने आम आदमीं पार्टी का नगर निगम में होने जा रहे चुनाव का बिगुल बजाया। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व वार्ड के नेता जेजे सिंह व उनकी टीम मौजूद थी।
इस मौके पर प्रदीप छाबड़ा ने कांग्रेस व भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि चंडीगढ़ जो सिटी ब्यूटीफुल कहलाता था उसको पिछले कुछ वर्षों से एक नरक बना कर रख दिया है। चंडीगढ़ पहले सारे भारत में पहले नंबर का शहर था अब बीसवें नंबर पर खडा कर दिया है। चंडीगढ़ में बिजली पानी तो महंगा किया ही है सब सड़कें टूटी फूटी हुई हैं और कोई प्रशासन का अधिकारों यां पार्षद किसी के कान पर जूँ नहीं रेंगती। जूँ रेंगेगी भी कैसे यहाँ खास तौर पर वार्ड 35 में रिहाइश रखने वाला पार्षद ही नहीं है, यह मौजूदा पार्षद शहर के दूसरे भाग से यहाँ पर लाई गई है। शहर में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और बारिश आने पर जगह जगह पानी खड़ा होता है।
संदीप भारद्वाज ने कहा शहर के सोसाईटीओं के इलाके सेक्टर 48-51 का तो कोई माई बाप ही नहीं। आवारा पशुओं को सारा दिन सड़कों पर देखा जा सकता है। सरकारी डिस्पेंसरियों में मेडिकल टैसटों की सुविधा चालू नहीं हो सकी और बहुत सी ज़रूरी दवाइयां भी उपलब्ध नहीं होती और कह दिया जाता है कि पीछे से ही नहीं आ रही। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री क्षी अरविंद केजरीवाल के प्रशासनिक नियंत्रण व तजुर्बा से जो सुख सुविधाओं को दिल्ली के लोग माण रहे हैं उन जैसी सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने बहुत बड़े ऐलान किए हैं।
आम आदमी पार्टी के चंडीगढ़ में नगर निगम में सत्ता आने पर सब निवासियों को 20,000 लीटर पानी मुफ्त मुहैया करवाया जाएगा। वही गरीब लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, किसी भी सरकारी काम के लिए किसी को दफतरों में धक्का खाने की जरूरत नहीं रहेगी बल्कि आफिसर व स्टाफ खुद आप के घर आया करेंगे। सोसायटी ओं के फ्लैट ट्रांसफर की विधि में सुधार करके अनअरनड पराफिट की नई बनी परंपरा को बंद किया जाएगा और भाजपा की सत्ता मे लगाया गया इस निर्दयी जजिया टैक्स को खत्म किया जाएगा । चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों का संचालन करके उन्हें दिल्ली की तर्ज पर ऊँचा दर्जे की विद्या निःशुल्क उपलब्ध की जाएगी। सेहत संभाल के लिए सभी सेक्टरों में मुहल्ला क्लिनिक खोले जाएगे यहाँ पर सब टेस्ट और दवाओं का मुफ़्त प्रबंध होगा। शहर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और कूड़ा करकट का विद्युत बनाने में उपयोग होगा। शहर में यातायात के लिए दिल्ली की तरह मेट्रो चलाई जाएगी जिस से नगर में ट्रैफ़िक जाम कम होंगे। संदीप भारद्वाज की अपनी ओर से सोसाईटीओं मे रहने वाले बुजुर्गों की सेवा के लिए मुफ्त ई रिक्शे को मंदिर या डिस्पेंसरी जाने के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *