चंडीगढ़, 31 अक्टूबर। चंडीगढ़ वालीबॉल एसोसिएशन की कार्यकारी सदस्यों की बैठक चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 35 में संपन्न हुई। बैठक के दौरान चंडीगढ़ वालीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें प्रधान पद पर नीरज गर्ग, सचिव पद पर अनिल औबराय एवं खजांची के पद पर पवन कुमार पाल को सर्वसम्मति से चुना गया।
नवनिर्वाचित महासचिव अनिल ओबरॉय ने बताया कि चंडीगढ़ वालीबॉल एसोसिएशन की इस बैठक में वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के शमशेर सिंह, ओलंपिक एसोसिएशन के के.एस. भारती विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस बैठक में आने वाले जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि एसोसिएशन द्वारा चंडीगढ़ में आगामी 6 और 7 नवंबर को करवाए जाएंगे। जिसमें चंडीगढ़ की तकरीबन 15 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी।
एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सचिव अनिल ओबरॉय ने बताया कि इस टूर्नामेंट के अतिरिक्त आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी जिससे वॉलीबॉल खेल को नए आयाम मिलेंगे उन्होंने यह भी बताया कि चंडीगढ़ वालीबॉल एसोसिएशन द्वारा आर्थिक कमजोर बच्चों को भी इस खेल के दौरान सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी जिससे उनके हुनर को निखार कर आगे लाया जा सके उन्होंने यह भी बताया कि इस खेल को ओलंपिक खेलों से जोड़ने के लिए अहम कदम उठाए जाएंगे।