चंडीगढ़, 31 अक्टूबर। चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं पंजाब विष्वविद्यालय के सीनेट के सदस्य सत्य पाल जैन ने कहा कि सरदार वल्वभ भाई पटेल भारत माता के सच्चे सन्त सिपाही सपूत थे, जिन्होंने अपनी योग्यता से सारे देश की अलग-अलग रियासतों को एक लड़ी में पिरोकर एक सशक्त और मजबूत राष्ट्र का रास्ता साफ किया।
जैन पंजाब विश्वविद्यालय के हॉस्टल नम्बर 4 में नवनिर्मित ‘वल्वभ भाई पटेल लाइब्रेररी’का उद्धघाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थे। जैन ने कहा कि सरदार पटेल परिवारवाद जिसमें ‘‘पिता-पुत्र, पोता, प्रोपट्री एवं पावर’आदि आते हैं के सख़्त विरोधी थे।
पंजाब विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो0 राज कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरदार पटेल का जीवन और उनके कार्य नई पीढ़ी के लिये एक स्पष्ट संदेश देते हैं जिससे युवाओं को राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर हॉस्टल वार्डन डॉ. भरत, प्रो. अरूण ग्रोवर, प्रो. एस. के. तोमर, प्रो. अशोक कुमार, देवेश मोदगिल, जगत भूषण, सुखबीर कौर, लतिका शर्मा, गौरव गौड़, डॉ. कृष्ण गाबा, प्रो. सुकेश कुमार, प्रो. सोनल चावला, डॉ. तमन्ना सहरावत, दीप्ती गुप्ता, मीनाक्षी भी उपस्थित थे।