पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गलाडा ने एसएसपी कपूरथला को कार्रवाई के लिए भेजा पत्र

Spread the love

कपूरथला, 31 अक्टूबर। पंजाब के कपूरथला जिले के भुलत्थ क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के खासमखास कांग्रेसी नेता अमनदीप सिंह गोरा गिल के खिलाफ सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने का मामला गरमा गया है। जिसकी शिकायत पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GLADA) को भेजी है। इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गलाडा ने एसएसपी कपूरथला को कार्रवाई के लिए पत्र भी भेजा है।
बता दे कि जिला कपूरथला के विधानसभा क्षेत्र भुलत्थ में कांग्रेस V/S कांग्रेस का खेल अब चरम पर पहुंचने लगा है। पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैरा व कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के बीच चल रहा छत्तीस का आंकड़ा किसी से छिपा नहीं है और वो तो जगजाहिर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भुलत्थ के पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने 19 अक्टूबर को GLADA को एक शिकायत भेजी थी। जिसमें भुलत्थ-करतारपुर रोड पर कांग्रेसी नेता अमनदीप सिंह उर्फ गोरा गिल द्वारा नियमों को ताक पर रखकर सीमेंट के लेंटर वाली छत डाल कर कथित निर्माण मुकम्मल कर लिया गया है। गिल द्वारा वन विभाग की मालकियत वाले स्थान पर बिना किसी मंजूरी के गेट भी लगा लिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार शेड्यूल रोड पर सड़क के दोनों तरफ 30 मीटर तक के घेरे में निर्माण करना अवैध है और निर्माणकर्ता की तरफ से गलत ढंग से निर्माण कर कानून का उल्लंघन किया गया है।जबकि सड़क पर निर्माण करने से पहले पंजाब रीजनल, टाउन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट-1995 की धाराओं के तहत सक्षम अधिकारी पुडा से एनओसी ली जानी जरूरी है। इसी तरह निर्माणकर्ता  की ओर से पुडा एक्ट का भी उल्लंघन किया गया है। इस संबंध में खैहरा ने जरूरी दस्तावेज दे  कर गलाडा को अवैध निर्माण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी।  
पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने  बताया कि पहले वह इस मामले को  संबंधित विभाग के अधिकारियों, पुलिस और जिला प्रशासन, वन विभाग के प्रमुख सचिव आदि के ध्यान में ला चुके हैं। परंतु बार-बार नोटिस जारी होने के बावजूद गोरा गिल की तरफ से अवैध निर्माण कर लिया गया। गौरतलब है कांग्रेसी नेता अमनदीप सिंह गोरा गिल काफी लंबे समय से भुलत्थ क्षेत्र में सक्रिय हैँ और कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के सबसे करीबियों मान जाता हैं।  

क्या कहते है कांग्रेसी नेता गोरा गिल:
कांग्रेसी नेता अमनदीप सिंह गोरा गिल ने कहा कि यह शिकायत व् नोटिस राजनितिक रंजिश का परिणाम है।जिस एरिया पर अवैध निर्माण की बात की जा रही है,वहां पर मेरे नाम से कोई प्रॉपर्टी है ही नहीं, इसकी जाँच माल विभाग या किसी अन्य विभाग से करवा ली जाये इसलिए मेरे नाम पर ग्लाडा द्वारा नोटिस गलत निकाला गया है जोकि महकमे ने सियासी दबाव में बड़ी गलती कर दी है इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की प्रॉपर्टी चाहे उनकी हो भी पर मालकियत और सरकारी महकमो में किसी भी कागजात पर उनका नाम कही नहीं है इसके अलावा गिल ने कहा की वहां पर और भी बहुत से निर्माण हुए हैं।जिसकी मैंने शिकायते कर दी है हालांकि संबंधित विभाग ने उनको नोटिस जारी करने की बजाय सीधे एसएसपी को कार्रवाई हित लिखकर उन्हें अपना पक्ष रखने के अधिकार से वंचित किया है। इस मामले में वह पत्र जारी करने वाले अधिकारी की शिकायत वन विभाग के उच्च अधिकारी से करेंगे।
एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में हैं। रिकॉर्ड जांचने के बाद ही उचित कार्यवाही की जायगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *