चंडीगढ़, 30 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ अभियान समिति के अध्यक्ष चंदर मुखी शर्मा ने मेयर और अन्य पार्षदों पर निहित स्वार्थों के साथ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए लायंस कंपनी का टेंडर बढ़ाने के मुद्दे पर एक बार फिर बीजेपी को घेरा है। महापौर रविकांत शर्मा को अक्षम बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले 5 वर्षों में शहर का शासन संभालने में विफल रही है और इस विफलता का श्रेय पूरी भारतीय जनता पार्टी को होना चाहिए।
चंदर मुखी शर्मा ने बताया कि कंपनी के ठेके को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों और भाजपा पार्षदों के बीच सांठगांठ है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के व्यापक कार्य को संभालने में असमर्थ निजी कंपनी को बार-बार ठेके देने का मतलब प्रत्यक्ष भ्रष्टाचार है। बीजेपी ने जानबूझकर लायंस कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर प्रक्रिया में देरी की और अब फिर से कंपनी के साथ अनुबंध 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कंपनी और बीजेपी के कुछ पार्षदों के बीच इस सांठगांठ से जुड़ा कुछ ऑडियो भी सामने आ चुका है। सबके सामने भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होने के बाद भी उसी कंपनी को फिर से शामिल करने का मतलब नाकाम प्रशासन का एक बड़ा उदाहरण है।
चंदर मुखी शर्मा ने कहा कि अब इस मामले में अधिकारियों की जांच के आदेश देना भाजपा द्वारा जनता की आंखों में धूल झोंकने की मंशा को दर्शाता है. इतने सालों से खामोश बैठे पार्षद, महापौर और कमेटी के अध्यक्ष टेंडर की डेडलाइन आने का इंतजार कर रहे हैं और अब जांच कराने का नाटक कर रहे हैं.
चंदर मुखी शर्मा ने दावा किया कि चंडीगढ़ की जनता शहर की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी को सौंपने जा रही है और शहर का अगला मेयर आम आदमी पार्टी का बनेगा।