चंडीगढ़, 30 अक्टूबर। पंजाब राज्य में धान की खरीद 100 लाख मीट्रिक टन को पार कर गई है। उक्त जानकारी आज यहां जारी एक प्रेस बयान के द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु द्वारा दी गई।
आशु ने बताया कि धान की खरीद संबंधी भुगतान भी सरकार की हिदायतों के अनुसार खरीद से 48 घंटों के अंदर की जानी सुनिश्चित बनाई जा रही है और अब तक खरीद सम्बन्धी 15,986.27 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि मंडियों में 29 अक्टूबर, 2021 तक 1,04,07,043 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 1,01,59,538.2315 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। खरीद किए गए धान में से सरकारी एजेंसियों द्वारा 1,01,12,153.2315 मीट्रिक टन और मिलर्स द्वारा 47,385 मीट्रिक टन खरीद की गई है।
आशु ने धान की खरीद प्रक्रिया के सुचारू ढंग से चलने पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा कुछ व्यापारी किस्म के लोगों द्वारा अन्य राज्यों से लाकर पंजाब की मंडियों में धान की फसल बेचने के रुझान को रोकने के लिए विभाग द्वारा गठित उड़न दस्तों द्वारा पंजाब पुलिस और पंजाब मंडी बोर्ड के साथ मिलकर पंजाब राज्य के 72 अंतर-राज्यीय बॉर्डरों पर स्थापित नाकों पर 35,048 ट्रकों और ट्रॉलियों की जांच की गई है और औचक चेकिंग भी की जा रही है। जिसके स्वरूप अब तक बाहर के राज्यों से अवैध रूप से बरामद पैडी/चावल के कुल 21 ट्रक और ट्रॉलियाँ पकड़ी जा चुकी हैं, जिनमें से 4,695.20 क्विंटल धान की फसल जब्त करते हुए और 30 लोगों/आढ़तियों/मिल्लरों के विरुद्ध 11 एफ.आई.आर दर्ज करवाई जा चुकी हैं, जिनमें से 21 व्यक्ति पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
राज्य के किसानों द्वारा पैदा किए गए धान का एक-एक दाना खरीदने का पंजाब सरकार के प्रण को दोहराते हुए खाद्य मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों से सस्ते धान की फसल खरीद कर पंजाब में बेचने की किसी को भी इजाज़त नहीं दी जाएगी।