पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष की बेटी राजिंदर पनाग ने वार्ड 18 से चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की

पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष की बेटी राजिंदर पनाग ने वार्ड 18 से चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की
Spread the love

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर। जैसे जैसे चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव नजदीक आते जा रहे है। वैसे वैसे नेता गण अपनी दावेदारी पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वार्ड 18 से राजेंद्र कौर पनाग पुत्री स्वर्गीय भजन कौर पनाग पिछले कई वर्षों से समाज सेविका के रूप में अपनी एक एनजीओ चला रही है। जिसमें उन्होंने कई औरतों को उनके साथ हुए दूर व्यवहार के लिए प्रशासन से न्याय दिलवाया है।
राजिंदर पनाग ने जारी एक बयान में कहा कि मेरी स्वर्गीय माता भजन कौर पनाग ने अपनी समय में 40 से 45 साल कांग्रेस पार्टी में बतौर वर्कर और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सेवा निभाई है। मैं भी उन्हीं की तरह सेवा करना चाहती हूं। मेरे परिवार ने ना तो कभी नौकरी अथवा ना कोई सियासी फायदा मांगा है और ना ही लिया है। इस बार मेरे एरिया में महिला वार्ड रिजर्व हुआ है, मैं वार्ड नंबर 18 सेक्टर 30, 20 में अपनी दावेदारी पेश करती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि इस सीट से मैं पार्टी को सीट निकालकर पार्टी को मजबूत करूंगी इसलिए मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और चंडीगढ़ कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला पार्टी से गुजारिश करती हूं कि मेरी माता की मेहनत और पार्टी के प्रति लगन को देखते हुए उनके सपने को और पार्टी को आगे ले जाने के लिए मुझे एक मौका जरूर दिया जाए। मैं पूरी लगन से वार्ड 18 और पार्टी की सेवा कर सकूं मैं इस उम्मीद से कि मेरे परिवार की पार्टी प्रति सच्ची श्रद्धा और मेहनत को नजरअंदाज ना करते हुए मुझे महिला सीट से पार्टी के लिए दावेदारी घोषित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *