क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, शिमला द्वारा आगामी राष्ट्रीय एकता दिवस पर पर वेबिनार किया आयोजित

Spread the love

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर। ‘अगर देश का हर नागरिक अपने कृर्तव्यों का निर्वहन करे तो राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण होगा और देश की एकता-अखण्डता को उससे बल मिलेगा। ’ये बात हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मृदुला शारदा ने आज क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शिमला (एफओबी) द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस विषय पर आयोजित एक वेबिनार को बतौर वक्ता संबोधित करते हुए कहा। वेबिनार में केरल के कालीकट विश्वविद्यालय के थिरसूर, इरिनजालाकुडू स्थित सेंट जोसेफ्स कॉलेज की सहायक प्रोफसर डा बिनू ने भी बतौर वक्ता प्रतिभाग किया।
इस मौके पर केरल की वक्ता डा बिनू ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 2018-19 में  केरल  में आई भीषण बाढ़ में हर पंथ, जाति, समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रभावितों की मदद की जिससे ये साबित होता है कि एकता में कितना बल है। उन्होंने कहा कि  केरल  में कम्यूनिटी किचन के माध्यम से कोरोना काल में लाखों लोगों और गरीबों तक मदद पहुंचाई गई। इस किचन में समाज के हर वर्ग का योगदान रहा। डा बिनू ने कहा कि देश की अखण्डता और एकता को बनाए रखने के लिए युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह की गतिविधयों से जोड़ने की आवश्यक्ता है, जिससे उनमें राष्ट्र के प्रति एकता का भाव उत्पन्न हो।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मृदुला शारदा ने अपने संबोधन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारत को एक सूत्र में बांधने के मुश्किल काम की व्याख्या की। उन्होंने बताया कि देश की सैकड़ों रियासतों को एक करने का काम बेहद चुनौतीपूर्ण काम था, जिसे पटेल ने बखूबी पूरा किया। आगे उन्होंने कहा कि तब के जनमानस को अंग्रेजों से तो आजादी चाहिए ही थी, लेकिन साथ में उन्हें रियासतों के जातिय भेदभाव, शोषण और गरीबी से भी आजादी चाहिए थी। हिमाचल प्रदेश के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान राज्य में प्रजामंडल, बैगार प्रथा के विरुद्ध आंदोलनों ने जनमानस की एकता का एक बड़ा उदहारण पेष किया।
वेबिनार में प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो चंडीगढ़ की सहायक निदेशक संगीता जोशी ने दोनों वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे अभियानों से देश की एकता को बरकरार रखने पर जोर दिया। वेबिनार के अंत में पत्र सूचना कार्यालय, चंडीगढ़ के सहायक निदेशक हितेश  रावत ने दोनों वक्ताओं को प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शिमला के प्रभारी और क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने किया। इस दौरान कई अधिकारीगण और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *