चंडीगढ़, 27 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने बुधवार को बीजेपी कांग्रेस व नगर निगम के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सफाई के लिए लियोंस कम्पनी को तीन महीने के लिए फिर से ठेका देने का फैसले का मतलब इसमें तीनो के भ्रष्टाचार में मिलीभगत के कारण ठेका बढ़ाया गया है।
छाबड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब नगर निगम में एजेंडे को लाकर इसका फैसला होना था वो ना लाकर सीधा ठेके को तीन महीने के लिए बढ़ा देने का मतलब भ्रष्टाचार की जो बु आ रही थी सब सच साबित हो गई है। इसकी सीधी तोर पर सिटिंग जज से इंक्वायरी होनी चाहिए और सभी पार्टियों के पार्षदों व नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत की जांच होनी चाहिए तांकि दूध का दूध व पानी का पानी हो सके। हम लगातार इस मुद्दे को उठा रहे है जिस नगर निगम के पास गाड़ियों में तेल डालने के लिए डेढ़ करोड़ रु पैमेंट के पैसे देने के ना हो वो नगर निगम तेरह करोड़ का ठेका सफाई कम्पनी को दे रहा है समझ से परे है। आम आदमी पार्टी ये मांग करती है कि सफाई कर्मचारियों की नगर निगम सीधी भर्ती करें व लियोंस कंपनी का ठेका रद्द हो तांकि भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम बने। जनता पर लगाये गए करोड़ो के टैक्स के पैसे का दुरप्रयोग हो रहा है। चंडीगढ़ की जनता परेशान है और पार्षद व अफसर मजे कर रहे है।
लियोंस कंपनी का ठेका हो रद्द, सफाई कर्मचारियों की सीधी भर्ती करें नगर निगम: छाबड़ा
