चंडीगढ़, 26 अक्टूबर। कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमैंट एण्ड एम.सी इम्पलाईज एण्ड वर्करज, यू.टी. चण्डीगढ़ (रजिः) ने केंद्रीय वित मंत्री को पत्र भेज कर मांग की हैं कि यूटी मुलाजिमों को भी केद्रीय पैट्रन पर 1.7.2021 से डीए की बड़ी किश्त जारी की जाए।
पत्र में लिखा है कि केन्द्र सरकार ने 13.01.92 की अधिसूचना के मार्फत यूटी मुलाजिमों पर पंजाब के पे स्केल तथा सेवा नियम लागू किए गए हैं। लेकिन केंद्र सरकार जब भी डीए रिलीज करती हैं तो यूटी चंडीगढ़ के मुलाजिमों को साथ के साथ डीए मिल जाता है, उसी आधार पर यूटी प्रशाशन ने 1.7.2021 से, यूटी मुलाजिमों का डीए 164% से बड़ा कर 189% कर दिया है। किंतु अब केन्द्र सरकार ने उन मुलाजिमों का डीए 28% से बड़ा कर 31% कर दिया है जो मुलाजिम 7 वे वेतन आयोग की शिफार्शो के आधार पर वेतन ले रहे हैं, इसलिए हम मांग करते हैं कि जो मुलाजिम अनरीवाइज्ड पे स्केल में का कर रहे है उनका डीए भी बढ़ाया जाए ताकि जो यूटी चंडीगढ़ के मुलाजिमों का डीए भी उसी आधार पर और बढ़ सके। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में कमेटी के महासचिव राकेश कुमार ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।