चंडीगढ़, 25 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के विधायक सरदार जरनैल सिंह सोमवार को सेक्टर 39 स्थित पार्टी कार्यालय में चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव को लेकर सभी वार्ड अध्यक्षों की एक मीटिंग बुलाई गई। जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग, राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा, चुनाव समिति इंचार्ज चन्द्रमुखी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन, विजय पाल महासचिव, पीपी घई कोषाध्यक्ष शामिल रहें।
निगम चुनावों को देखते हुए विधायक सरदार जरनैल सिंह ने निगम के चुनाव के लिए शहर में 7 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है जो कि शहर में होने वाले चुनावों में तालमेल बनाकर पूरे चुनाव पर नजर बनाए रखेंगे। संवाददाता विनोद कुमार तुषावर से विशेष बातचीत में जरनैल सिंह ने बताया कि शहर के लोगों में आम आदमी पार्टी को लेकर काफी झुकाव है। आने वाले चुनावों पर पूरी तरह से नजर बनाए रखने के लिए आज हमने पार्टी हाईकमान के निर्देश पर चुनावों के मद्देनजर पांच वार्डों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जो यहाँ की पूरी स्थिति की जानकारी हाईकमान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाएगे ओर दिसम्बर महिने में होने वाले चुनावों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से तालमेल बनाकर शहर में केजरीवाल को निगम में सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगे।