चंडीगढ़, 25 अक्टूबर। श्रीमती रामसागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने सेक्टर 31 वायुसेना पार्क में त्रिवेणी एवं अशोक के पौधे वायुसंगिनी महिलाओं के साथ लगा कर ट्रस्ट की महासचिव मीरा शर्मा का जन्मदिन मनाया गया।
इस मौके पर मीरा शर्मा ने बताया कि 5 साल पहले इसी पार्क में पौधे लगाए थे, जो आज पेड़ बन चुके हैं और बाकी खाली जगह पर आज पौधारोपण कर पूरे पाक को हरा भरा करने की कोशिश की गई है। इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन ट्रस्टी राकेश शर्मा ने कहा हमारी संस्था ट्राइसिटी में लगातार पौधारोपण की मुहिम चलाई जाती है जिसमें कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी मिलकर कार्य करती है। ट्रस्ट की उपाध्यक्ष प्राची मिश्रा ने पौधारोपण के साथ उनके संरक्षण एवं रखरखाव पर जोर दिया। इस अवसर पर पुष्पा सिंह, निर्मला कुमारी जयसवाल, स्मिता राजन, सुमन गौतम, संगीता देवी, नीलम नयन, दर्शना देवी, सुधा, सुमन, पूनम, अर्चना, संगीता, गीतांजलि, निशांत कुमार, विजय शाही ने मिलकर पौधे लगाए।