भाजपा ने तीन दिवसीय अभियान चला किया मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ का सम्मान

Spread the love

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी चंड़ीगढ़ द्वारा देश में कारोनारोधी टीकाकरण का 100 करोड़ का आंकड़ा पार होने पर तीन दिवसीय अभियान चला कर विभिन्न हस्पतालों व डिस्पेंसरीयों में जाकर टीकाकरण में लगे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। यहां तक कि  इस अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए पूर्व डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेस डॉ अमनदीप कौर को भी धन्यवाद दिया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद व महामंत्री अरुण सूद के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग हस्पताल व डिस्पेंसरियों में जाकर मेडिकल ओर पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया व 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए शुभकामनाएं दी।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मान अभियान के तहत आज चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 42, सेक्टर 49, सेक्टर 50 सेक्टर 27, सेक्टर 28, सेक्टर 47 व कजहेड़ी की डिस्पेंसरियों में जाकर डॉक्टर, नर्स स्टाफ, वार्ड बॉयज़, सफाई कर्मचारियों व सिक्योरिटी कर्मचारियों का 100 करोड़ टीकाकरण संपन्न होने पर उत्साह वर्धन किया तथा सर्टिफिकेट व फूल देकर सम्मानित किया।
जबकी प्रदेश महामंत्री  रामवीर भट्टी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं  ने सेक्टर 33, 56, व इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 की डिस्पेंसरियों   में जाकर डॉक्टर,  मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया।
इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने पूर्व डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज चंडीगढ़ अमनदीप कौर, जिनके नेतृत्व में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी और जिनके कुशल मार्गदर्शन में चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में टीकाकरण संपन्न हुआ, उनको भी उनके घर जाकर शुभकामनाएं दी और सम्मानित किया ।
आज के सम्मान कार्यक्रमों से भाजपा ने चंडीगढ़ की सभी डिस्पेंसरियों में कार्यरत टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने का लक्ष्य पूरा किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, अस्पताल स्टाफ, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से ही यह संभव हो सका है। इस अभियान में आम जनता की सहभागिता भी सराहनीय रही है। जनता ने साथ दिया तभी तो भारत विश्व में सबसे पहले सौ करोड़ वैक्सीनेशन वाला पहला देश बना है। उन्होंने 100 करोड़ आंकड़ा पूर्ण करने पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जिनमें मुख्यतः प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, सचिव जसविंदर कौर, डॉ हुकम चन्द, पार्षद चंद्रावती शुक्ला, हीरा नेगी, शक्ति देवशाली, जिला अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा, डॉ नरेश पंचाल,राजिन्दर शर्मा, मन्नू भसीन, मेडिकल सेल के संयोजक प्रिंस बंदुला, रवि रावत, सन्नी पूरी, जसमनप्रीत सिंह, अश्वनी पराशर, गुलशन, रमेश कोल, पप्पू शुक्ला, ललित चौहान, कृपा ठाकुर,  विजय बाली, नीलम शाही, सोनम वर्मा आदि सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *