कपूरथला, 19 अक्टूबर। बजरंग दल पंजाब प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व विहिप जालंधर विभाग के अधक्ष्य नरेश पंडित ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारे व प्यार-प्रेम की भावना पनपती है। युवाओं में अच्छे संस्कार पैदा होते है। उन्होंने लोगों से समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का आह्वान किया। नरेश पंडित कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में खुशहाली के साथ समृद्धि आती है। नरेश पंडित मोहल्ला शहरिया से भगवान वाल्मीकि प्रगट दिवस पर भगवान वाल्मीकि नौजवान सभा के प्रधान कोमल सहोता गागा क्र नेतृत्व में निकाली गई विशाल शोभायात्रा में पहुंचे थे।
इस दौरान भगवान वाल्मीकि नौजवान सभा की और से नरेश पंडित,बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन वालिया, शहरी प्रधान चंदन शर्मा, को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।इस दौरान भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद लेते हुए नरेश पंडित ने उपस्थित लोगों से कहा की वे सत्य व धर्म का प्रचार करते हुए गुरु के दिखाए मार्ग पर चलें।
नरेश पंडित ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सक्रियता के साथ भाग लेना चाहिए। इस तरह के कार्यों से ही व्यक्ति की समाज में अपनी एक पहचान बनती है। नरेश पंडित कहा कि जीवन में जो व्यक्ति धर्म के कार्य में आगे आकर कार्य करता है उसके मन को शांति मिलती है। जीवन में उसको खुशियां ही खुशियां मिलती हैं। धर्म से जुड़े कार्य करने से धन की कमी नहीं होती और भजन करने से मुक्ति प्राप्त होती है। व्यक्ति को अपने जीवन में अपनी नेक कमाई में से सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सहयोग अवश्य करना चाहिए। भगवान की कृपा से उनको जीवन में अपने लक्ष्य प्राप्त करने में कोई रुकावट उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में गरीब व बेसहारा आदि सभी वर्गों के लिए सेवा करने में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहते हैं। सेवा करने से जहां मन को शांति प्राप्त होती है, वहीं भगवान से की गई प्रार्थना भी पूरी होती है। इस दौरान विशाल शोभा यात्रा का आयोजन करने के लिए भगवान वाल्मीकि नौजवान सभा के प्रधान कोमल सहोता गागा व समूह वाल्मीकि समाज द्वारा किये जा रहे यत्नों की सराहना करते हुए नरेश पंडित ने कहा कि इस प्रकार के यत्न भगवान वाल्मीकि जी के शिक्षाएं एवं दर्शन से सभी विश्व को जानकारी प्रदान करती है।
उन्होने कहा कि यह शिक्षाए जहां वर्तमान समय मनावता का मार्ग दर्शन करती है वहां रहती दुनिय तक ये मानवता को आपसी भाईचारे एवं शांति से जीने का रास्ता दिखाती रहेंगी। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल द्वारा बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन वालिया, शहरी प्रधान चंदन शर्मा के नेतृत्व में शिव मंदिर कचहरी चौंक में लंगर भी लगाया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के प्रदेश कमेटी सदस्य संजय शर्मा, बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन वालिया, शहरी प्रधान चंदन शर्मा, उप प्रधान हैप्पी छाबड़ा, रिंकू छाबड़ा, विश्व हिन्दू परिषद् के सीनियर जिला उपप्रधान मंगत राम भोला, जिला उपप्रधान जोगिंदर तलवाड़, सीनियर उपप्रधान शहरी अमित ग्रोवर, बजरंग दल के सीनियर नेता मोहित जस्सल, राजीव टंडन एवं अन्य लोग उपस्थित थे।