कपूरथला, 17 अक्टूबर। श्री प्रताप धर्म प्रचारणी रामलीला दशहरा कमेटी द्वारा गतरात्रि को भरत मिलाप, प्रभु श्रीराम राज अभिषेक के साथ ही रामलीला का समापन किया गया और इस उपलक्ष्य पर सभा ने अपने पदाधिकारियों व कलाकार को अपने पंच मंदिर में स्थित कार्यालय में सम्मानित भी किया।
सभाध्यक्ष विनोद कालिया ने सर्वप्रथम श्रोतागणों का धन्यवाद किया जिन्होंने दस दिन देवीतालाव ग्राऊंड व शालीमार बाग में पहुंच कर अपना कीमती समय निकाल कर प्रभु राम लीला का आनंद उठाया और कलाकारों का हौसला बढाया। तत्पश्चात उन्होंने सभा को यह लीला मंचन करने अपना तन मन से सहयोग करने वाले सज्जनों का विशेषकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मीडिया का धन्यवाद किया।
उन्होने बताया कि सभा को यह गौरव प्राप्त है कि इसी सभा से जुडने के बाद कलाकार दूरदर्शन व बॉलीवुड में पहुंचे। उन्होने बताया कि सभा में प्रभु श्री राम का अभिनय करने वाले रवि गुप्ता आजकल मुंबई दूरदर्शन में निर्देशक रहे है और छोटे पर्दे पर श्री रामायण सीरियल प्रदर्शित करने वाले प्रसिद्ध डायरेक्टर व प्रोड्यूसर रामानंद सागर भी इस सभा के सदस्य रह चुके इै।
वित्त सचिव सुरिंदर शर्मा ने बताया कि श्री प्रताप धर्म प्रचारणी रामलीला दशहरा कमेटी पूरे उत्तर भारत में एकमात्र ऐसी सभा है जोकि एक ही दिन में दो बार प्रभु श्रीराम की लीला दिखाती है, सायंकाल को देवीतालाव की ग्राउंड में और रात्रि को शालीमार बाग में यही लीला नाटको के रूप में प्रस्तुत करती है। सभा ने पंच मंदिर के प्रांगण में हवन यज्ञ किया और तदपश्चात नगर वासियों को लंगर बितरित किया।
इस अवसर पर कृष्ण लाल सराफ, कमलजीत सिंह, रजिंदर वर्मा, सुरिंदर शर्मा, सतीश शर्मा, राजेश सूरी, एडवोकेट पवन कालिया, पवन लुंबा, दबिंदर कालिया, हरवंत सिंह भंडारी, मंगल सिंह, अश्वनी सूद, हरबंत सिंह भंडारी, भूपिंदर सिंह, गुलशन लुंबा, बलजिंदर सिंह,बावा पंडित, किशन दत्त शर्मा, विनय शर्मा, चेतन गोंसाई, अंकुर, अक्षत कालिया, रिंकू तथा दर्जनों कलाकार उपस्थित थे।