खरड़, 16 अक्टूबर। खरड़ की रहने वाली महंत मानिकशॉ ने जारी एक बयान में बताया कि उन पर पिछले लंबे समय से एक दूसरे समुदाय के महंत पूजा वे उसके साथ रहने वाले और अन्य किन्नर एवं कुछ बाउंसर उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं। उन पर कई बार जानलेवा हमले भी हो चुके हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इस संबंध में मोहाली जिले के एसएसपी नवजोत सिंह महल को शिकायत भी दी है उसके तुरंत बाद खरड़ के थाना सदर में महंत पूजा व उसके गुर्गों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
महंत मानिकशॉ बरार ने पूजा महंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूजा महंत धर्म परिवर्तन एवं जान से मारने की कोशिश कर रही है। महंत मानिकशॉ बरार ने आज इसकी शिकायत एक बार फिर से खरड़ के सदर थाने में दी है और पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्होंने जो भी शिकायत दर्ज कराई है पुलिस प्रशासन उन पर संज्ञान ले और बनती कार्रवाई करें।
महंत मानिकशॉ बरार ने बताया कि पिछले लंबे समय से पूजा महंत और उसके अन्य साथी गण उस पर कई बार जानलेवा हमला कर चुके हैं जिसकी कई थानों में शिकायतें भी दर्ज है उसके बावजूद समय-समय पर यह लोग उन पर हमले भी कर रहे हैं और थानों में झूठी शिकायतें भी कर रहे हैं।