भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव अवसर पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
चंडीगढ़, 16 अक्टूबर। भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ के चेयरमैन लव कुमार और पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह की अगुवाई में भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव अवसर पर शनिवार को एक भव्य शोभायात्रा रामदरबार से निकाली गई।
इस अवसर पर कमेटी के महासचिव विजय लोहेरा ने बताया कि शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक संगठनों, ट्रेड यूनियनों व समाज के अन्य बुद्धि जीवियों के अलावा वाल्मीकि समाज व अन्य ने भारी संख्या में भाग लिया व समाज की महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली।
शोभायात्रा यात्रा में भगवान वाल्मीकि जी की रचनाओं का गुणगान भी हुआ। शोभायात्रा के दौरान समुदाय के भक्तों में उत्साह देखते ही बनता था। इस दौरान विभिन्न सेक्टरों की मार्किट में शोभायात्रा के स्वागत हेतु पंडाल लगाए गए थे तथा शोभायात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय-पकोड़े का लंगर भी लगाया गया था।
शोभायात्रा में वाल्मीकि समाज द्वारा रोष प्रकट करने हेतु पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह पर लगे 68 लाख के नोटिस के मुद्दे पर गाड़ियों पर लगाए गए बैनर भी आकर्षण का केंद्र रहे। पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह ने कहा इस प्रकट उत्सव पर हमें प्रण करना चाहिए कि वाल्मीकि समाज की आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित होकर व नशों से दूर रह कर समाज को आगे बढ़ाना चाहिए ।
भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा वाल्मीकि आश्रम फेस -1 राम दरबार से शुरू हो कर इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 31, 32, 20, 21, 22, 23, 24 से होते हुए दैनिक भास्कर कॉलोनी सेक्टर 25 में सम्पन्न हुई।
इस शोभायात्रा में लव कुमार, गुरचरण सिंह, कुलदीप ढिलोड, गीता राम, भगतराज तिशावर, के.पी.गहलोत, रजिंदर मकवाना, समय सिंह, कालू राम सूद, प्रवीण शाह, रवि आदिवाल, रजिंदर कांगड़ा, सोनू गहलोत, रतन चौहान, पवन अटवाल, सुनील बोध, संजीव राही, मनोज लारा, राम कुमार गहलोत, विजय कुमार, अमित कुमार, करण सिंह मकवाना,रघु, रवि राणा, जोनी, सुभाष गहलोत, आकाश मकवाना, सतबीर सिंह, ऋषि तुषामर, राजू चिनयाने, मीनू मलिक, संजू भूमक, प्रमोद चांवरिया, श्याम लाल घावरी, ओम पाल चावर, कृष्ण कुमार चढ़ढा, ओम प्रकाश सैनी, ज्योति हंस इत्यादि ने भाग लिया।
यह उक्त सभी जानकानी जारी एक विज्ञप्ति में भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ द्वारा दी गई।