चंडीगढ़, 13 अक्टूबर। चंडीगढ मेयर रवि कांत शर्मा पत्नी रमा शर्मा ने सहेलियों सहित मेयर हाउस में अष्टमी पूजन के बाद गुजराती डांस डांडिया का आयोजन किया गया। रमा शर्मा ने बताया की सभी दोस्तों ने डांस का बहुत आनन्द लिया। इस मौके पर रेखा सूद को मिस डांडिया, लक्ष्मी को उप मिस डांडिया एवं रितु सिंगला को सह विजयी घोषित किया। इस डांडिया डांस में चंदन गुप्ता, संगीता, विंदू, स्वाति, माधवी, दिप्ती शर्मा, अनुराधा, मनु, रंजू, त्रिशला, गीता, अंजू कामरा, मीना कुकरेजा, इशिका, खुशबु, उरवि आदि मौजूद रही ।