मोहाली, 12 अक्टूबर। फेस-3ए स्थित खालसा कॉलेज (अमृतसर) टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में 2021-2022 शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ के लिए श्रीसुखमनी साहिबजी का पाठ करवाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल के ऑनरी सेक्रेटरी राजिन्दर मोहन सिंह छीना ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी, एल्युमिनी मेंबर्स सवरन सिंह, जे.एस गिल तथा कॉलेज के फैकल्टी स्टाफ मेंबर्स भी उपस्थित थे, जिन्होंने माथा टेका। इस अवसर पर कीर्तन गायन किया गया।
पाठ के उपरांत कॉलेज के इतिहास को दोहराया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को वह सभी सुविधाएं व सहयोग देने के लिए अपनी वचनबद्ध को दोहराया जो भविष्य में उनके कामयाबी के लिए जरूरी हैं, जिससे उनके कैरियर बढिय़ा बन सके। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढऩे ने लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे अच्छे अंको को प्राप्त कर सके इस कार्य के लिए कॉलेज का पूरा स्टाफ समर्पित है।
इस अवसर पर राजिन्दर मोहन सिंह छीना ने कॉलेज के विभिन्न गतिविधियों की सरहाना की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खालसा कॉलेज लगातार प्रगति की राह में विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने में सक्षम रहा है और वे भविष्य में कॉलेज की जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता करने को तैयार है।