पंजाब की समूची खुशहाली के लिए औद्योगिक विकास अहम, गुरकीरत सिंह ने कारोबारियों को राज्य के अथाह सामर्थ्य का लाभ लेने की करी अपील

पंजाब की समूची खुशहाली के लिए औद्योगिक विकास अहम, गुरकीरत सिंह ने कारोबारियों को राज्य के अथाह सामर्थ्य का लाभ लेने की करी अपील
Spread the love

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर । राज्य की निवेश के क्षेत्र में अथाह संभावना का जिक्र करते हुए पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री गुरकीरत सिंह ने आज निवेशकों को राज्य में निवेश करने और एग्रो-प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल, लोहा और स्टील, स्वास्थ्य, शिक्षा और निर्माण जैसे क्षेत्रों में मौजूदा मौकों का लाभ लेने की अपील की।
गुरकीरत सिंह ने 26 और 27 अक्टूबर, 2021 को होने वाले चौथे प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन के लिए न्योता देते हुए कहा, ‘पंजाब सरकार द्वारा चौथा प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन करवाया जा रहा है जिसमें राज्य में कारोबार स्थापित करने और प्रफुल्लित करने के लिए व्यापक मौकों की झलक पेश की जायेगी। यह सम्मेलन वास्तव में समूचे भारत के उद्योगपतियों के लिए वर्चुअल तौर पर आयोजित किया जायेगा और 27 अक्टूबर को राज्य की औद्योगिक राजधानी लुधियाना में एक स्पेशल स्टेट सेशन भी होगा।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री आगामी प्रगतीशील पंजाब निवेशक सम्मेलन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए यहाँ उद्योग भवन में अलग-अलग बोर्डों और कारपोरेशनों के चेयरमैनों, वाइस -चेयरमैनों और अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।
उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह ने उद्योग को हर राज्य की रीढ़ की हड्डी बताते हुये कहा कि निवेश को आकर्षित करके पंजाब में उद्योग को मज़बूत करने के लिए पिछले साढ़े चार सालों में ठोस यत्न किये गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अब मुझे उद्योग विभाग की जि़म्मेदारी सौंपी गई है और मैं राज्य में अधिक से अधिक उद्योग लाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ूंगा, जिससे न सिर्फ़ रोजग़ार पैदा करने में सहायता मिलेगी बल्कि यह राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।’’
मंत्री ने कहा कि वह राज्य के उद्योगों को विशेष पैकेज और प्रोत्साहन मुहैया करवाने के लिए केंद्र सरकार को विनती भी करेंगे।
उन्होंने राज्य में उद्योगों को स्थापित करने के लिए अधिकारियों को एक लैंड्ड बैंक स्थापित करने के संभावित विकल्पों की पहचान करने के लिए भी कहा जिससे राज्य में अपने उद्यम स्थापित करने में रूचि रखने वाले निवेशकों को किसी उचित जगह पर ज़मीन प्राप्त करने में किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े।
इस दौरान उद्योग मंत्री ने पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम (पीऐसआईडीसी) के कार्यालय का दौरा भी किया और चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा को पीएसआईडीसी, जोकि उद्योगों के विकास में अहम भूमिका निभा रही है, को और मज़बूत करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर पीएसआईईसी के चेयरमैन गुरप्रीत बसी, पीएसआईडीसी के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा, पंजाब लाजऱ् इंडस्ट्रियल डिवैल्पमैंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, पंजाब इंफोटेक कारपोरेशन के चेयरमैन एसएमएस संधू, पंजाब मीडियम इंडस्ट्रियल डिवैल्पमैंट बोर्ड के चेयरमैन अमरजीत सिंह टीक्का और उप चेयरमैन सुरेश गोगिया, उप चेयरमैन पंजाब खादी एवं ग्राम उद्योग मेजर सिंह भैनी, डायरैक्टर इंफोटैक मनजीत सिंह सरोया, अमराओ सिंह और हरदीप सिंह ग्रेवाल समेत अन्य गणमान्य शख्सियतें उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *