जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने अखबार के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए एसएसपी कपूरथला को दी शिकायत

कपूरथला, 9 अक्टूबर। जिला बार एसोसिएशन की ओर से एडवोकेट रजत नंदा, एडवोकेट पियूष मनचंदा व अनुज आनंद द्वारा एसएसपी कपूरथला को पहरेदार अखबार के मुख्य संपादक रोजाना पहरेदार जसपाल सिंह हेरा के खिलाफ दरखास्त देकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर कानूनी कार्रवाई करने और आईपीसी की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में सभी धर्मों को एक सम्मान दर्जा दिया गया है और हिंदू सिक्ख भाईचारा सदियों पुराना है परंतु घटिया किस्म के लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे है। जिसकी ताजा मिसाल गत दिनों लुधियाना से प्रकाशित होने वाली पंजाबी अखबार पहरेदार द्वारा पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व अकाली दल के मुख्य नेता सुखबीर सिंह बादल जो श्रद्धा भाव से मां चिंतपूर्णी में माथा टेकने गए थे। दरबार में पुजारियों द्वारा उनको माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया और उनकी मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद दिया। इस बात को इस अखबार ने इस प्रकार उछाला की दुनिया भर में रह रहे करोड़ों हिंदूओं की भावना को ठेस पहुंची है। वहीं सिक्ख भाईचारे में भी दरार डालने का प्रयास किया गया है। जिसकी वह भरपूर शब्दों में निंदा करते है। उन्होंने एसएसपी कपूरथला से मांग की कि आरोपी अखबार के मुख्य संपादक के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *