चण्डीगढ़, 8 अक्टूबर। नगर निगम पार्षद व पूर्व उप महापौर विनोद अग्रवाल को चण्डीगढ़ में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद गिरीश कुमार संघी ने इस बाबत नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है ।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद गिरीश संघी ने कहा कि वैश्य समाज के विभिन्न घटकों को इसमें शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ-साथ जल्दी मण्डल, जिला व राज्य स्तर पर इसकी कार्यकारिणी का गठन किया जाना चाहिए। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर विनोद अग्रवाल ने कहा कि यह पद किसी भी पार्टी के उच्चतम पद से कम महत्वपूर्ण नहीं है। विनोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि वह निष्पक्ष तौर सबके सहयोग से सबके भले के लिए काम करेंगे और जल्द ही अपनी टीम की घोषणा करेंगे।