चंडीगढ़ मुस्लिम वेलफेयर कमिटी का इलेक्शन हुआ संपन्न

Spread the love

चंडीगढ़, 8 अगस्त। चंडीगढ़ मुस्लिम वेलफेयर कमेटी का इलेक्शन सेक्टर 27 में संपन्न हुआ। जिसमें मोहम्मद सादिक शेर को सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त किया गया। इसी के साथ नवनियुक्त प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से चीफ पैटर्न खलील अहमद, डॉक्टर गजनबी को सलाहकार, जाहिद परवेज महासचिव, डॉक्टर इरशाद हसन, उप प्रधान, उमरदीन उपप्रधान, दाउद अहमद, सचिव, सलीम अहमद, खजांची, नजीरा महासचिव, अब्दुल हमीद उप प्रधान, अनीस अहमद, ऑडिटर प्रदेश प्रवक्ता वसीम मीर को घोषित किया। प्रवक्ता ने बताया किं चंडीगढ़ मुस्लिम वेलफेयर कमिटी 1970 से चंडीगढ़ में मुसलमानों की लड़ाई लड़ती आ रही है, सेक्टर 31 की मस्जिद का निर्माण, मलोया की मस्जिद का निर्माण धनास की मस्जिद का निर्माण, सेक्टर 20 में ईदगाह के लिए नमाज की व्यवस्था, सेक्टर 29 की मस्जिद निर्माण तथा चंडीगढ़ मे मुसलमानों के लिए कब्रिस्तान की व्यवस्था का करने का काम किया है‌।
इस मौके पर मोहम्मद सादिक ने बताया कि मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मुझे मुस्लिम समुदाय की ओर से इस कमेटी को और मुस्लिम समुदाय की रहनुमाई करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। मैं इससे पहले भी मुस्लिम समाज के लिए शहर में काम करता आया हूं और आगे भी इसी तरीके से करता रहूंगा, इसी के साथ प्रदेश प्रवक्ता वसीम मीर ने बताया कि, आने वाले समय में मुस्लिम कमेटी शहर में चार डिस्ट्रिक्ट बनाने जा रही है, इन डिस्ट्रिक्ट में चार डिस्ट्रिक्ट प्रधान नियुक्त किए जाएंगे। सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा तथा शहर में आ रही मुसलमानों की परेशानियों को प्रशासन तक लेकर जाएंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से, इमरान मंसूरी, आशीष गजनवी, रईस अहमद, मास्टर फेमीद, नौशाद अहमद, डॉ आसिफ, अरशद खान, शाहनवाज अहमद, तथा कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *