रिटायरमेंट पर किशोरी लाल को बिजली मुलजिमों ने किया सम्मानित

Spread the love

चंडीगढ़, 30 जुलाई। इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल शुक्रवार 30 जुलाई को सरकारी नौकरी से बतौर टेक्नीशियन रिटायर्ड हुए। इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन की तरफ से उनके स्वागत के लिए इलेक्ट्रिकल स्टोर सैक्टर 25 में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। किशोरी लाल का फूल मालाओं तथा सरोपे पहनाकर कर स्वागत किया गया। उनको कई तरह के मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
यूनियन के अनुसार किशोरी लाल लंबे समय से बिजली मुलजिमों की मांगो को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। वह इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रधान होने के साथ साथ कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ तथा यूनाइटड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशनज के कैशियर की जुमेवारी भी निभा रहे हैं। किशोरी लाल एक ईमानदार शवी वाले लीडर हैं। समरोह में पहुंचे सभी लीडरो ने किशोरी लाल को मेहनती तथा ईमानदार लीडर बताया।उनकी जे खासियत भी थी कि वह साइकिल पर ही सारा काम करते थे। सभी लीडरो ने उनसे यूनियन मे काम करते रहने का आग्रह किया।
सम्मान समारोह में यूनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान भाई शाम लाल घावरी, महा सचिव महासचिव राकेश कुमार, कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, चेयरमैन अनिल कुमार के इलावा एमसी इलेक्ट्रिकल से दलजीत सिंह, पैक से हरी मोहन,सीटीयू से दविंद्र सिंह, वाटर सप्लाई से, चरणजीत सिंह तथा रगभीर सिंह, फायर विभाग से राजीव कुमार, रोड से रवी कुमार, संतोष सिंह, वरिंदर बिष्ट, यशपाल शर्मा, अवतार सिंह, सुखविंदर सिंह आद शामिल थे।
इन के इलावा इलेक्ट्रिकल सर्कल के एसई रणजीत सिंह हीरा, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राकेश चौहान, दिनेश टंडन, जीपी सिंह बैंस, एस सब डिविजनल इंजीनियर संजीव तिवारी, अवतार सिंह,ए के जैन, तरलोचन सिंह, सतपाल सिंह, राजीव कुमार हरविंदर सिंह। यूनियर इंजीनियर जयकुमार, विजय कुमार, बलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, राजिंदर कुमार, रोहित कुमार, आद सम्मान समारोह में शामल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *