चंडीगढ़, 20 नवंबर। हाल ही में 6-7 नवंबर को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी से आये आल इंडिया S.C/S.T /OBC के इंचार्ज के राजू और नेशनल कांग्रेस S.C डिपार्टमेंट के चेयरमैन राजेश लिलोठिया पंजाब कांग्रेस S.C डिपार्टमेंट को S.C/S.T /OBC वर्ग के लोगो को पंजाब में जोड़ने का काम दे कर गए थे।
इसी लड़ी को ध्यान में रखते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस S.C डिपार्टमेंट के मालवा जोन – 1 के इंचार्ज व वाईस चेयरमैन एडवोकेट अश्वनी बगानिया ने S.C/S.T /OBC वर्ग के लोगो को कांग्रेस के साथ जोड़ने की मोहिम शुरू कर दी है। सबसे पहले ये मोहिम शुरुआत कर उन्होंने ने साबित किया है की पंजाब में दलित लोगो को अब बड़े स्तर पर जोड़ा जा रहा है क्यूंकि उन्होंने एक ही दिन में पंजाब की अलग- अलग दलित संस्थाओं के नुमाइंदो के साथ ऑनलाइन मीटिंग की और उनको कांग्रेस के साथ जुड़ने के लिए अपील की और लोगो ने इस मीटिंग में उत्साह दिखाया और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह 11 बजे वाली मीटिंग में 33 लोगो ने हिस्सा लिया और रात 8 बजे वाली मीटिंग में 49 लोगो ने मीटिंग में हिस्सा लिया। इन सभी बातो से ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है पंजाब का दलित कांग्रेस के साथ जुड़ने का मन बना रहा है, इन सभी बातो से भी सामने आ गया है की दलित लोगो के सभी वर्ग S.C/S.T /OBC लोग और उनकी कई संस्थाए एडवोकेट अश्वनी बगानिया को अपना नेता मानकर उनके पीछे चलने के लिए तैयार है।