चंडीगढ़, 19 नवंबर। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का संध्या घाट हर साल की भांति सेक्टर 47 ए वायुसेना पार्क मकान नंबर 111 के सामने वायु सेना के परिवार एवं लोगों की भारी भीड़ के साथ 500 से ज्यादा छठ व्रतियों के साथ मीरा शर्मा ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।
छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह यह विशेष तौर पर कृत्रिम सरोवर बना पूरे विधि-विधान से छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर एनवायरमेंट सेविंग वेलफेयर सोसाइटी ट्रस्ट की टीम ने छठ घाट पर श्रद्धालुओं को तुलसी, आंवला एवं औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक राजेंद्र टीटू एवं शमी श्याल ने छठ गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। राकेश शर्मा ने बताया कि पिछले 20 साल से लगातार छठ पूजा का आयोजन यहां कर रहे हैं एवं छठ पूजा की महिमा एवं उसके प्रसार प्रचार प्रसार पर कार्य कर रहे हैं । और उनका प्रयास है पूजा की महिमा एवं लोकगीतों को देश विदेशों में प्रचारित करना है ताकि अगली पीढ़ी हमारे इस संस्कार को जीवित रखे।