चंडीगढ़, 19 नवंबर। आप नेता पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने प्रशासन से कहा कि पिछले कई महीनों में चंडीगढ़ प्रशासन बार बार हर फैसला जल्दबाजी में कर के यु टर्न ले रहा है। आज बात मैच के लिए यु टर्न की हो या बात पार्किंग में बाहरी गाड़ियों पर ज्यादा वसूली, पुनर्वास कॉलोनी में मालिकाना हक की हो, दूसरे प्रदेश के बच्चों की एडमिशन की या फिर इ वी स्कूटर पालिसी में यु टर्न की हो। न ही भाजपा के लगाए उन के अफसर सुन रहे है न ही जनता की बात सुनी जा रही है।
छाबड़ा ने कहा यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन लोकतंत्र व संविधान के दायरे में फैसले करे। न की चंडीगढ़ वासियों के साथ धक्केबाज़ी करे।