चंडीगढ़, 18 नवंबर। विश्व के सभी जीव प्राणियों की जीवन दायनी भगवान सूर्य के आराधना और आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा का दूसरा दिन खरना पूजा आज शनिवार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को है। आज खरना व्रत रखा जाता है और व्रती रात को पूजा करने के बाद गुड़ से बनी खीर खाकर 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू करते हैं। खरना के प्रसाद में दूध एवं गुड़ की बनी खीर एवं आटे की रोटी के साथ फल मिठाई का प्रसाद चढ़ाया जाता है। छठ व्रत्ति एवं परिवार पूरी रात छठ पूजा का प्रसाद तैयार करते हैं। चंडीगढ़ में पिछले 20 सालों से रह रही सीतामढ़ी बिहार निवासी मीरा शर्मा पूरे विधि विधान से छठ पूजा का व्रत करती हैं। बातचीत में उन्होंने बताया छठ पूजा में सफाई एवं सात्विकता बहुत जरूरी है । आज खरना पूजा अपने परिवार के साथ अपने निवास स्थान पर किया।