चंडीगढ़ 15 नवंबर। यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉइज यूनियन, चंडीगढ़ यूटी ने वार्ड नंबर-10 के पार्षद हरदीप सिंह बटरेला, सेक्टर-41, चंडीगढ़ यूटी और अध्यक्ष और सचिव, गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, सेक्टर-34, चंडीगढ़ यूटी को एक पत्र लिखा कर निवेदन किया है कि 24-11-2023 को चंडीगढ यूटी मे हिंदओ के जनेऊ की रक्षा करने वाले सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत के अवसर पर सरकारी स्कूल में छुट्टी घोषित की जाए। वो गुरु जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली के चांदनी चौक में अपना सर कलम करवाया, तो फिर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब महाराज का शहीदी पर्व भारत के चंडीगढ यूटी मे ही छुट्टी का एलान क्यो ना हो। यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉइज यूनियन, चंडीगढ़ यूटी का पूरा नेतृत्व चंडीगढ़ प्रशासक और सलाहकार से भी यह अनुरोध करता है कि 24-11-2023 को सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत पर, जिन्होंने भारत मे हिन्दु धर्म की सीस दे कर रक्ष की इस लिए इस गुरुपर्व पर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जाएं। यूनियन के पूरे नेतृत्व को उम्मीद है कि इस सभी इस मामले पर गहराई से विचार करते हुए सरकारी स्कूल में छुट्टी की घोषणा करेंगे।