चण्डीगढ़, 25 सितम्बर। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ व कन्फैड़रेशन ऑफ सैन्टरल गर्वनमेंट इम्पलाईज एण्ड वर्कर के आह्वान पर पी एफ आर डी एक् रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने, कान्ट्रेक्ट, आउटसोर्स डेलीवेज आदि अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने, केन्द्र व राज्य सरकारों के अधीन खाली पड़े लाखों पदों को भरने, मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को बिना शर्त नौकरी देने, सभी स्थाई व अस्थाई कर्मियों को बिना लिमिट बोनस देने, सार्वजनिक श्रेत्र का निजीकरण बंद करने व 8वें वेतन आयोग का गठन करने आदि माँगों को लागू कराने के लिए 3 नवम्बर 2023 को दिल्ली में की जा रही महारैली की तैयारियाँ जारी हैं।
इस सम्बन्ध में फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वक्रर चण्डीगढ़ द्वारा सभी विभागों में रैलियां की जा रही हैं। आज फैड़रेशन द्वारा कजौली वाटर वर्कस में रैली कर कर्मचारियों को दिल्ली रैली में शामिल होने का आहवान किया गया। इस रैली में विशेष प्रस्ताव पास कर कजौली वाटर वर्कस में काम कर रहे कर्मियों को यूटी कर्मियों के बराबर डी सी रेट देने की माँग की गई।
रैली को फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र कटोच, सी एम सी पब्लिक हैल्थ वर्करज यूनियन के प्रधान हरपाल सिंह, राम विनय भारद्वाज, बलविन्दर सिंह, जय प्रकाश आदि ने सम्बोधित किया । यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने दी।