चण्डीगढ़, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित जिला पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अध्यक्ष मनु भसीन की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर वार्ड नंबर 9 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया जिसमें मनु भसीन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, रामबीर भटटी, अनिल दुबे, राजेश चहल, भूपेन्द्र सैनी, मुकेश शर्मा व पीजीआई के ब्लड बैंक के हेड सुचेत सचदेव भी मौजूद रहे।