चंडीगढ़, 18 सितंबर। यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन, चंडीगढ़ यूटी का एक प्रतिनिधिमंडल का सोमवार को डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन स्कूल (डीईओं) से कुछ मांगों को लेकर मिला और मांगों की एक सूची उन्हें सौंपी।
यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया गया कि यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन, चंडीगढ़ यूटी की पूरी लीडरशिप यह जानती है कि यूनियन ने जो भी निवेदन अपने साथियो या स्कूलों के लिए डीईओं के समक्ष रखा वह बहुत ही दरुस्त तरिके से पूरा किया है। यूनियन का मानना है कि इस प्रकार का डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हमारे को मिलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। यूनियन की पूरी लीडरशिप इस बार भी आशा करती है की इन मांगो को आप जरूर पूरा करोगे। यूनियन की माँगे निम्नलिखत है।
चंडीगढ़ यूटी के सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से पंजाबी शुरू की जाए, क्योकि अभी पंजाबी विषय को चौथी कक्षा से शुरू किया जाता है। अगर चंडीगढ़ यूटी पंजाब की जॉइंट कैपिटल है तो सभी सरकारी स्कूलों में पंजाबी पहली कक्षा से ही शुरू होनी चाहिए।
जब भी चंडीगढ़ यूटी के सरकारी स्कूलों में कोई भी पोस्ट निकलती है तो अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के लिए भी दसवीं कक्षा में पंजाबी और हिंदी विषय पास होना चाहिए।
यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन, चंडीगढ़ यूटी बहुत देर से आप जी को निवेदन कर रही है की जो भी टीचर्स एक स्कूल में 10 साल पुरे कर चुके है, उनको दूसरे स्कूलों में बदला जाए। क्योकि सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर पालिसी की बहुत जरूरत है, नहीं तो लम्बे समय तक एक ही स्कूल में रहते गुटबाज़ी पैदा हो जाती है।
यूनियन का यह भी निवेदन है कि जिन भी टीचर्स की इलेक्शन विभाग ने ड्यूटी लगा राखी है वो भी तुरंत काल से कटवाई जाए, क्योकि आगे ही सरकारी टीचर्स की कमी से जूझ रहे है।
टीचर्स के सभी कैडर की प्रमोशन जल्द की जाए, क्योकि बहुत टीचर्स ऐसे है कि जिनको सरकारी स्कूलों में 30 सालो ऊपर हो चुके है और अभी तक उनको एक भी प्रमोशन नहीं मिली है।
जो स्कूलों तीन या चार मंजली है उन में टीचर्स के लिए लिफ़्ट भी लगाईं जाए, क्योकि बहुत से टीचर्स ऐसे भी है जो अपनी बीमारी के कारन अपने कमरे तक नहीं पहुंच सकते और लिफ़्ट लगने से इस प्रकार के टीचर्स को बहुत सुविधा हो जाएगी।
यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन, चंडीगढ़ यूटी की पूरी लीडरशिप आशा करती है की इन मांगो को जल्द पूरा करेंगे।