चंडीगढ़, 18 सितंबर। इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनीयन के आवाहन सोमवार को बिजली वर्करों की मीटिंग जीएमएसएच सेक्टर 16 में हुई। मीटिंग मे उपस्थित सभी वर्करों ने एक स्वर में घोषणा की है कि अगर इलेक्ट्रिकल अथॉरिटीज ने 27 सालों से काम कर रहे आउट सोर्सेड वर्करों को बिना किसी गलती के नौकरी से निकलने की कोशिश बंद ना की तथा उन चार वर्करों की पिछले दो महीने की सैलरी रिलीज ना की तो बिजली कर्मी 25 सितंबर को जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जहा यह बताना जरूरी है कि इलेक्ट्रिकल सर्किल के अधीन पिछले 27 साल से काम कर रहे चार आउट सोर्स्ड वर्करों को नौकरी से निकालने का जुबानी फरमान जारी कर दिया है। पिछले दो महीने की सैलरी न देकर उन पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।
लीडरशिप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी उन वर्करों को मैंटली टॉर्चर करना बंद करे। उन्होंने कहा है कि पुराने वर्करों को निकाल कर मोटी रकम लेकर नए वर्कर को रखा जाता हैं। ठेकेदारों द्वारा गैर कानूनी तरीको से वर्करों से फरोती मांगी जा रही है, समय पर सैलरी नहीं देते पर अधकारी ठेकेदारों के विरोध की जा रही शिकायतों पर कोई एक्शन नहीं ले रहे। जेबी सिक्योरिटी, अकाल इंटरप्राइजेस, सन राइस, अमन सिक्योरिटी तथा साई कम्युनिकेशन आदि एजेंसियों विरोध की गई कंप्लेंट पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। कई केस विजिलेंस विभाग में सालो से पैंडिंग पढ़ें है। उन्होंने कहा कि अधकारिओ ने वर्करों को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर दिया है।
मीटिंग को कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव के इलावा यूनियन के प्रधान किशोरी लाल, चेयरमैन वरिंदर बिष्ट, वाइस प्रेसिडेंट यशपाल आर्य, अवतार सिंह, सुखविंदर सिंह, भरत राना, अमृतपाल, दीपक कुमार,नरेश कुमार आदि ने संबोधन किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में प्रधान किशोरी लाल ने दी।