चण्डीगढ़, 16 सितम्बर। फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़के आह्वान पर 20 सितम्बर को दिये जा रहे विशाल धरने में पब्लिक हैल्थ यूटी व एमसी के कर्मचारी भारी गिनती में शामिल होंगे। इस संबन्ध में सीएमसी पब्लिक हैल्थ वर्करज यूनियन के आह्वान पर सैक्टर 15 में रैली की गई तथा कर्मचारियों को 20 सितम्बर की रैली में भारी गिनती में शामिल होने की अपील की गई।
रैली को सम्बोधित करते हुए यूनियन के महासचिव व फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज वर्करज चण्डीगढ़ के वरिष्ठ उप प्रधान राजिन्द्र कटोच, यूनियन के प्रधान हरपाल सिंह, उप प्रधान सिकन्दर शर्मा, हरजीत सिंह, हनीफ मोहम्मद तथा फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज वर्करज के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने कर्मचारियों को अपील करते हुए मांगों पर नाकारात्मक रवैया अपनाने के लिए चण्डीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम के अधिकारियों की कड़ी निन्दा करते हुए आरोप लगाया कि सरकार तथा प्रशासन द्वारा बार बार मांगो की अनदेखी के कारण न्यू पेंशन सिस्टम रद्द करने व पी एफ आर डी ए खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करने, हर किस्म के कान्ट्रेक, आउटसोर्स आदि अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने, तथा नियमित होने तक बराबर काम बराबर वेतन का सिद्धान्त लागू करने, सभी विभागों में खाली पड़ी प्रमोशन व सीधी भर्ती की पोस्टें शीघ्र भरने, 2 साल तक पोस्ट नहीं भरने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने व पोस्टों को शीघ्र बहाल करने, पंजाब स्केल बन्द कर केन्द्रीय वेतन लागू करते हुए कर्मचारियों को उच्च ग्रेड पे व मैटरिक्स में वेतनमान फिक्स कर आ रही त्रुटियां दूर करने , जैम पोर्टल की बजाय संशोधित पोस्टों पर की गई भर्तियों के कर्मचारियों को सीधे विभाग के अधीन करने, डेलीवेज कम्रचारियों व 1-1-2016 के बाद भर्ती कर्मचारियों को 1-1-2016 से संशोधित वेतनमान देने, सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण रद्द करने, प्रमोशन व भर्ती के नियमों को संशोधित करने, रिटायर कर्मियों को पेंशन , ग्रेच्युटी आदि का भुगतान शीघ्र करने, 1-4-2023 से लागू डी सी रेट में छोडे गये कर्मियों का डी सी रेट बढ़ाने आदि मांगे लम्बिंत पड़ी हैं।
वक्ताओं ने इस बात का कड़ा नोटिस लेकर चिन्ता जाहिर की कि बार बार रैलियां धरने व प्रर्दशन करने तथा मांगों का ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन मांगों पर चर्चा भी करने को तैयार नहीं है। इसलिए चल रहे संघर्ष को जारी रखने का फैसला किया गया है, तथा 20 सितम्बर के धरने के बाद भी रैलियां, धरने व जत्था मार्च के बाद 3 नवम्बर 2023 को दिल्ली में अखिल भारतीय राज्य रकारी कर्मचारी महासंघ व कन्फैड़रेशन ऑफ सैन्टरल गर्वनमेंट इम्पलाईज एण्ड वर्करज के आह्वान पर हो रही महारैली में हजारों की गिनती में शामिल होने का ऐलान किया है, वक्ताओं ने सभी कर्मचारियों को जत्था मार्च जारी रखने व 20 सितम्बर के धरने को सफल बनाने की अपील की। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में पब्लिक हैल्थ वर्करज यूनियन तथा वरिष्ठ उप प्रधान फैड़रेशन महासचिव राजेन्द्र कटोच ने दी।