चंडीगढ़, 2 सितंबर। हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को हिसार जिला के गांव उकलाना में नागरिकों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जन-समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसानों, मजदूरों सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार द्वारा नई-नई योजना बनाकर लागू की गई हैं ताकि प्रदेश और समाज का ज्यादा से ज्यादा विकास हो तथा हरियाणा उन्नति के पथ पर और आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, सीसीटीवी कैमरे, जिम, पुस्तकालय व सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं।
श्रम मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव में कच्चे खालों को पक्का करवाने, कच्चे रास्तों को पक्का करवाने, बिजली की लाइन, पेयजल तथा नहरी पानी की आपूर्ति के संबंध में अपनी समस्याएं रखी, जिस पर श्रम मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।