चंडीगढ़, 25 मई। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में सर्व शोषित समाज संघ और सारथी फाउंडेशन की अहम बैठक बुलाई गई। जिसमें द केटिएस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन जे एस सैनी को हिमाचल प्रदेश में उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। सामाजिक संगठन ने यह विश्वास जे एस सैनी में रखा की रजिया के सोलन जिला में और आस पास के क्षेत्र में भी सैनी का अच्छा प्रभाव है और इससे जन सेवा करने में बहुत सहायक होगा।
जे एस सैनी ने कहा की सर्व शोषित समाज संघ और सारथी फाउंडेशन ने जो विश्वास मेरे में दिखाया है वह उसको पूरी कोशिश करेंगे कि वह सामाजिक कार्य, शिक्षा और चिकत्सा में अपनी पूरी जिम्मेदारी से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही कार्यक्रम आयोजित करने जा रहें है जिससे हम ज्यादा से ज्यादा जन सेवा कर सके।
इस मौके पर राज्य के अध्यक्ष दर्शन ठाकुर ने कहा की संगठन मजबूती से अपनी जन सेवा के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जे एस सैनी का अनुभव और समाज के प्रति उन की सेवा भाव हमे लोगो की सेवा करने में बड़ी भूमिका निभाएगी।
राष्ट्रिय महासचिव राम नारायण ने भी अपने विचार रखे हम आप को बता दे की जे एस सैनी जी अमेरिका रिटर्न है और द केटीएस पब्लिक स्कूल सोलन के चेयरमैन है और समाजसेवक भी है। जल्दी ही सोलन जिला में समाज के गरीब मजदूर बेसहारा की परेशानी को समझते हुए मदद करने की कोशिश की जाए गई और जन सेवा के कार्य भी जल्दी रखे जाए गए।