चण्डीगढ़, 14 मई। श्री प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 23-डी में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आज कलश यात्रा के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। आयोजक पंडित फूल बदन दुबे व शिव मंदिर सभा के प्रधान राजीव करकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वृन्दावन धाम से कथा वाचक श्याम बिहारी 20 मई तक रोजाना सांय चार बजे से सांय सात बजे तक श्रीमद् भागवत कथा करेंगे। भंडारा 21 मई को होगा।
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ हुआ शुरू
