डीसी रेट्स में 20 % की बढ़ोतरी की मांग को लेकर इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन करेगी प्रदर्शन, मीटिंगों का दौर जारी

चंडीगढ़, 24 मार्च। बिजली कर्मचारियों की मीटिंग वीरवार को बिजली बूथ सेक्टर 38 में विजय बहादुर की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के बैनर तले 5 अप्रैल को होने वाले बिजली मुलाजिमों के प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया। मीटिंग में प्रशासन से चेताया गया कि अगर आउट सोर्सड वर्करों की सैलरी में 20% की बढ़ोतरी नहीं होती तो सभी बिजली कर्मी 5 अप्रैल के प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। प्रशासन से अनुरोध किया गया कि प्रशासन को यूटी एंप्लॉयस की तर्क संगत मांगो को बिना देरी के लागू करना चाहिए, अगर प्रशासन बड़े हुए डीए के आधार पर डीसी रेट्स नहीं बढ़ता तो बिजली कर्मी 5 अप्रैल को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगे, जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
मुलाजिमों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार,  यूनियन के प्रधान किशोरी लाल ने कहा  कि प्रशासन को अपने वायदे अनुसार 1.4.2022 से बड़े हुए महंगाई भत्ते के आधार पर आउट सोर्सेड वर्करों का
डी. सी. रेट कम से कम 20% बढ़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अब जब यूटी मुलाजिमों का डीए (महंगाई भत्ता) 1.1.2021 से 25% तथा 1.7.2021 से 7% बढ़ाया गया है जो टोटल 32% बनता है। उसी आधार पर आउट सोर्सेड वर्करों का डीसी रेट भी बिना देरी बढ़ाया जाना चाहिए।
उन्होंने यह मांग भी की  कि कि यूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रशियन के डीसी रेट्स को इलेक्ट्रीसियन , तथा लिफ्ट ऑपरेटर के बराबर किए जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन को कई बार। लिख कर विनती कर भी की गई है तथा प्रशासन से इस विषय पर बात भी हुई है लेकिन आश्वासन के बाद भी कुछ नही किया गया इसलिए हमें मजबूरन सड़को पर आना पड़ रहा है।
कोरोना काल में आउट सोर्सेड वर्करों ने दिन रात काम किया है और अब भी कर रहे हैं किंतु प्रशासन उनके साथ धक्का कर रहा है।।
उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि डीसी रेट्स में बिना देरी बढ़ोतरी की जाए।
मीटिंग में विजय बहादुर, किशोरी लाल, अजय कुमार सुनील कुमार, भावी लाल आद भी मौजूद थे। यह जानकारी एक विज्ञप्ति में प्रधान किशोरी लाल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *