चंडीगढ़, 24 मार्च। समयबद्ध और कुशल प्रशासन सम्बन्धी अपनी सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुये पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने आज प्रातः काल 9 बजे कार्यालय पहुँच कर नई माइनिंग पॉलिसी के सम्बन्ध में माहिरों के साथ मुलाकातें की।
खनन और भूविज्ञान, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, जेल और कानूनी और वैधानिक मामलों संबंधी मंत्री ने अपने विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य स्टाफ सदस्यों को समय पर कार्यालय पहुँचने और आम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए अपनी पूरी क्षमता लगाने की हिदायत करते हुये कहा कि नयी बनी ’आप’ सरकार का मकसद नागरिकों को समय पर और निर्विघ्न सेवाएं प्रदान करना है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
मंत्री ने कहा कि मैं राज्य की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करूँगा और खनन और पर्यटन विभागों में नयी पहलकदमियां की जा रही हैं जिसके सार्थक नतीजे सामने आऐंगे।
बैंस ने इस बात की फिर पुष्टि की कि खनन और जेल विभाग में भ्रष्टाचार को हर सूरत में रोका जायेगा और पंजाब सरकार द्वारा नई खनन नीति बनाई जा रही है जिससे राजस्व में भारी विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पहले ही शुरू की जा चुकी है और इस पर आने वाली शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।