चंडीगढ़, 24 मार्च। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का प्रतिनिधि मंडल वीरवार को वित्त सचिव विजय एन जादे से मिला तथा मांग पत्र सौंपा जिसमें मांग की गई कि आउट सोर्सड वर्करों के डीसी रेट्स में बड़े हुए महंगाई भत्ते के आधार पर 20 % की वृद्धि की जाए। पत्र में यह मांग भी की गई है कि सेम पे कमीशन के आधार पर चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम में काम कर रहे सैकड़ों डेली वेज वर्करों का वेतन भी रैगुलर मुलाजिमों की तरह बढ़ाया जाए और इस संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जाए जैसे अतीत में होता रहा है।
जहा जे बताना जरूरी है कि डेली वेज वर्करों का वेतन, बराबर काम के लिए बराबर वेतन, के फार्मूले के अनुसार बेसिक पल्स डीए तथा अन्य एलाउंसस के आधार पर निश्चित किया जाता हैं तथा जब भी रेगुलर मुलाजिमों का वेतन तथा भत्ते बढते है तो उसी हिसाब से डेली वेज वर्करों के वेतन में भी वृद्धि होती है, इस संबंध में प्रशासन अलग निर्देश जारी करता है, प्रशासन ने रेगुलर मुलाजिमों की वेतन वृद्धि के निर्देश तो जारी कर दिए हैं किंतु डेली वेज वर्करों के वेतन वृद्धि के संबंध में निर्देश अभी तक जारी नहीं किया।
कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रधान सतिंदर सिंह तथा महासचिव राकेश कुमार ने प्रैस के नाम बयान जारी करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की है कि डेली वेज वर्करों के वेतन वृद्धि के संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जाए तथा 01.01.2016 से बनता एरियर भी दिया जाए। वित्त सचिव ने आश्वासन दिया दोनो मांगो पर जल्द फैसला किया जाएगा।
डेलीगेशन में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान लाल सिंह, इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के चेयरमैन वरिंदर बिष्ट पब्लिक हेल्थ यूनियन के उप प्रधान रगबीर सिंह के इलावा बलविंदर सिंह शामल थे। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव राकेश कुमार ने दी।