चंडीगढ़, 23 मार्च। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष जिला महामंत्रीयों की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय कमलम सेक्टर 33 में आयोजित की गई । बैठक शुरू होने से पहले मोर्चा पदाधिकारियों ने शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। और मां भारती के वीर सपूतों को नमन किया। बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार जी ने की। बैठक में सभी वार्ड एवं मंडलों में ऐसी भूत कन्वीनर गठित करने के विषय पर चर्चा की गई और जल्द से जल्द प्रत्येक बूथ पर ऐसी कार्यकर्ता को बूथ इंचार्ज बनाने का कार्यभार सौंपा गया। इस मौके पर नवनियुक्त पार्षद मनु सोनकर जी को कन्वीनर व विक्की शेरा को सह कन्वीनर चुना गया। बैठक में अमित खैरवाल, रविंद्र लोहट, सुनील बागड़ी, गीता चौहान, लेखराज, रोहित टांक, संजय टांक इत्यादि मौजूद थे।