चंडीगढ़ 23 मार्च। भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश कार्यालय कमलम में बुधवार शहीद दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया गया।
इस अवसर प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी , प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन, जिला महामंत्री संजीव वर्मा, जिला महामंत्री राजेश अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष सुमीता कोहली, मण्डल अध्यक्ष गीतिका जैन, के अलावा नवीन गोयल, उमेश महाजन, संदीप महाजन, रविंदर मालिक व सुनीता सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी ने कहा कि इन महान शहीदों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण बलिदान था। ये आज भी देश की युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत बने हुए हैं और पूरा देश इनको नतमस्तक होकर हमेशा याद करता रहेगा। ऐसे महान शहीदों की बदौलत ही देश को आजादी मिली ओर अंग्रेजों को वापिस अपने देश जाना पड़ा । देशवासी हमेशा ऐसे महान शहीदों के ऋणी रहेंगे।