चंडीगढ़, 22 मार्च। खेल विभाग, पंजाब द्वारा 23 मार्च को विभाग के कंडम पड़े समान की की जाने वाली नीलामी अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खेल विभाग/पंजाब स्टेट स्पोर्टस कौंसिल का दफ़्तर हॉकी स्टेडियम, सैक्टर-63, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में शिफ्ट हो गया है। इसके पुराने दफ़्तर एस.सी.ओ. नं. 116-117, सैक्टर 34-ए, चंडीगढ़ में पड़े कंडम समान की नीलामी के लिए तारीख़ 23 मार्च, 2022 के लिए अख़बारों में इश्तिहार दिया गया है। इस नीलामी के लिए रखी गई तारीख़ अगले आदेशों तक स्थगित की जाती है।