चंडीगढ़, 21 मार्च। चंडीगढ़ खो-खो एसोसिएशन द्वारा खो खो का टूर्नामेंट करवाया गया। जिसमें चंडीगढ़ की तकरीबन 20 टीमों ने हिस्सा लिया और यह टूर्नामेंट का आयोजन श्री गुरु गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35बी में आयोजित करवाया गया। जिसमें सब जूनियर जूनियर और सीनियर बॉयज एंड गर्ल्स ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में श्री गुरु गोविंद सिंह स्कूल सेक्टर 35 जूनियर विंग में विजेता रहा, सब जूनियर विंग में एमडीएवी 22 विजेता रहा और सीनियर डिवीजन में चंडीगढ़ वेलफेयर क्लब विनर रहा, यूनिफाइड क्लब तीसरे स्थान पर रहा, चंडीगढ़ खो-खो एसोसिएशन के प्रधान हर भूषण सिंह गुलाटी, सेक्रेटरी संजीव शर्मा और एसोसिएशन के खजांची प्रभजोत सिंह और गेस्ट ऑफ ऑनर परमजीत सिंह मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के मुख्य अतिथि रहे रविंद्र तलवार जी डीएवी संस्था के वरिष्ठ सदस्य है वह भी हमारे बीच पहुंचे और बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। रविंद्र तलवार ने सभी चंडीगढ़ की खो खो टीम के कोच मैनेजर और अध्यापकों को बहुत शुभकामनाएं दी और ऐसे ही खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहन किया।