चंडीगढ़, 21 मार्च। “कायस्थ सभा” चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ के सेक्टर 49 डी के त्रिशक्ति दरबार मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था।
इस अवसर पर कायस्थ सभा चंडीगढ़ की कार्यकारणी ने अपने नये अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव का स्वागत किया और पुर्व अध्यक्षा श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव जी का आभार व्यक्त किया और भविष्य के लिए शुभकामना दी।
सभा की शुरुआत रंग बिरंगे कार्यक्रम और मधुर संगीत से हुई होली मिलन के अलावा गायन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ वार्ड नंबर 35 के पार्षद राजेंद्र शर्म ने अपने विचार व्यक्त किये और कायस्थ सभा को शुभकामना देते हुए कहा की मै कायस्थ सभा के लिए हर वक्त तैयार हूँ, कार्यक्र्म में बीजेपी के वार्ड मंडल अध्यक्ष अवि भसीन भी उपस्थित थे।
कायस्थ सभा के अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने अपने नए कार्यकारणी का परिचय सभा के सदस्यों से कराया।
समारोह में चंडीगढ़ और उसके आस पास के कायस्थ परिवार और हरेक वर्ग के लोग मौजूद थे और लोगो ने मनमोहक व रंगा-रंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम के समापन में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था।