चंडीगढ़, 20 मार्च। वार्ड 35 के पार्षद राजिंदर शर्मा ने वार्ड के सदस्यों के साथ सपरिवार द कश्मीर फाइल्स देखी और कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए जगनय अपराधों की घोर निंदा की।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता गौरव गोयल और वार्ड सदस्य रमेश कॉल, अमित मित्तल, विजय बाली, एन के शाही, मोतीलाल शर्मा, डा. अनीश, समीर चाकू (सह संस्थापक द लीगल हिंदू) और अमित गुप्ता भी सपरिवार उपस्थित थे।
सभी उपस्थित दर्शकों ने कश्मीर फाइल्स में दर्शित कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए जगनय अपराधों की निंदा करते हुए भारत सरकार से पुनः अपील करी की समस्त अपराधियों को अति – शीघ्र सज़ा होनी चाहिए और कश्मीरी हिंदुओं, बौद्ध और सिखों का पुनर्वास केंद्र और राज्य प्रशासन द्वारा प्रायोजित होना चाहिए।
पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने यह भी बताया की इस घटना का विशेष रूप से उजागर होना अनिवार्य था जिससे संपूर्ण जगत को कश्मीर में हुए सभी अपराधों का विवरण और सोत्र अवश्य ज्ञात हो और ऐसी मानसिकता से देशवासियों को सावधान रहना भी आवश्यक है। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।