सेक्टर 56 में बाबा बालक नाथ कीर्तन दरबार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चंडीगढ़, 20 मार्च । “दियोट सिद्ध बाबा बालक नाथ जी महान हस्ती हुए हैं । उन्होंने अपने तप बल से अहंकार में डूबे लोगों का घमंड चूर चूर किया और अपने भक्तों की समय समय पर रक्षा की। उनकी अपार शक्ति की महिमा का गुणगान करने के लिए सेक्टर 56 में गत दो दिवसीय कीर्तन दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके सफल आयोजन के लिए श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा दल बधाई की पात्र है।”
ये बात चंडीगढ़ की प्रथम नागरिक महापौर सर्वजीत कौर ने सेक्टर 56 की डिस्पेंसरी के समीप आयोजित बाबा बालक नाथ कीर्तन दरबार के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया और नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर जगतार सिंह जग्गा, भाजपा मोहाली जिला के उपाध्यक्ष उमाकांत तिवारी, राष्ट्रीय सिख संगत के जिला अध्यक्ष स बचन सिंह, सोशल मीडिया जिला संयोजक अमित नागर और उपिन्दर पठानिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर सेवा दल के चेयरमैन एम एस संधू, अध्यक्ष राकेश के गुलेरिया, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा और मधु शर्मा, महासचिव हर्ष कुमार और रविन्द्र रवि जी, एडवाइजर निशिकांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र टीटू और रोहित राव,लेखाधिकारी विशाल और गोल्डी, भंडारा प्रबंधक भूपिंदर सिंह और अन्यों ने आये हुए सभी मेहमानों का फूल माला और पटका डाल कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए संस्था के महासचिव रविन्द्र रवि ने बताया कि 19 मार्च को बाबा जी की झांकियों सहित पूरे सेक्टर 56 में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जगह जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल होते रहे और बाबा जी के हजारों भक्तों ने इस में भाग लिया। 20 मार्च को आज बाबा बालक नाथ जी के नाम के गुणगान हेतु भव्य कीर्तन दरबार और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। महापौर सर्वजीत कौर और भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने पवित्र अग्नि से ज्योत प्रचंड की और बाबा जी का गुणगान श्रवण किया। भजन मंडलियों में प्रमुख तौर पर मनीष कुमार सिद्धू एंड पार्टी, बांके बिहारी मंडल मीना देवी, सद्भावना कीर्तन मण्डली सदस्य हेमा रावत, राम प्यारी, शिवा मंडली से दर्शना देवी, शिव शक्ति कीर्तन मण्डली की निर्मला शर्मा और उनके सहयोगियों ने बाबा बालक नाथ जी की भेंटों से सभी को सरोबार किया। उनकी भेंटों पर भक्तों ने भी खूब नाच किया और भक्ति की अमृत रस धारा का पान किया। उपस्थित सभी लोगों को बधाई प्रदान करते हुए भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के जिलाध्यक्ष रविद्र पठानिया ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज सेवा दल की बदौलत मुझे अपने इष्ट देव का गुणगान करने को मौका मिला। आज बाबा बालक नाथ जी की असीम कृपा है हम सभी पर। उन्होंने सभी लोगों की मंगलकामना करते हुए कहा कि ये वो ऐसा दरबार है जहाँ से कोई खाली नहीं जाता। उन्होंने कार्यक्रमों को सफल बनाने पर समस्त कमेटी सदस्यों को बधाई प्रदान की और आश्वासन दिया कि जब भी सेवा दल के सदस्यों को कोई समस्या हो तो उसका हर संभव समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व उप महापौर जगतार सिंह जग्गा ने भी उपस्थित सभी लोगों को बधाई प्रदान की।
सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में लगी टीम ममता रानी, अमन गर्ग, मंजू राव, दविंद्र कौर, रूपम गुलेरिया, गोव्रित गुलेरिया,हिमानी, मधुत सिंह, ऍन के शर्मा, शक्ति सिंह, , लता रानी, नैयरा, रजनीश भारद्वाज, आकांक्षा भरद्वाज, स मुद्दत सिंह, एस एस चौहान, रहमान और राजू भैया, जोगिन्द्र सिंह, सतीश कुमार, सोमनाथ आदि ने अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया जिसके लिए वो सभी के आभारी हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *