अपनी मांग लेकर यूटी एप्लाइज यूनियन व जीएमसीएच नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन ने सत्यपाल जैन से की मुलाकात

चंडीगढ़, 20 मार्च। सीनियर वाईस प्रेजिडेंट, सोहनलाल की अगुवाई मे यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन और डबकेश कुमार, अध्यक्ष की अगुवाई में जीएमसीएच नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर-32, चंडीगढ़ ने रविवार को भारतीय विधि आयोग के सदस्य, भारत के अपर सॉलिसिटर जनरल और बीजेपी के बड़े नेता सत्यपाल जैन को अपनी मांग लेकर मिले। दोनों यूनियन के लीडर्स की एक ही मांग थी कि चंडीगढ यूटी को पूर्ण रूप से सेन्टर के साथ जोड़ा जाए। यूनियन का कहना है कि चंडीगढ़ यूटी मे सिर्फ सेन्टर रूल्स और स्केल ही लागू हो। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का चंडीगढ़ यूटी पर कोई भी अधिकार ना हो । क्योंकि हम 1966 से देख रहे है कि चंडीगढ़ यूटी मे सिर्फ पंजाब और हरियाणा के आफिसर ही अपना राज चलाते है और पंजाब, हरियाणा के कर्मचारियों को ही फायदा देते है और चंडीगढ़ यूटी के कर्मचारी अपने हक के लिए हमेशा परेशान होते रहते है। अगर कोई लीडर इन आफिसर के पास अपने साथियों की मांगों के लिए आवाज उठाता है तो उस को सस्पेंड कर दिया जाता है। इस लिए चंडीगढ़ यूटी मे सिर्फ सेन्टर रूल्स और स्केल ही लागू हो। पंजाब,हरियाण से डेपुटेशन पर आए टीचर्स और कर्मचारियों की एन्ट्री चंडीगढ़ यूटी में बंद हो।
सोहनलाल और डबकेश कुमार ने सत्यपाल जैन, भारतीय विधि आयोग के सदस्य, भारत के अपर सॉलिसिटर जनरल से मांग की के 25/03/2022 को चंडीगढ़ यूटी मे भारत देश के होम मिनिस्टर आ रहे है उन से भी यूनियन के लीडर्स की मुलाकात करवाई जाए और उन को भी चंडीगढ यूटी मे सेन्टर रूल्स और स्केल लागू करने के लिए निवेदन किया जाए। ऐसा होने से चंडीगढ़ यूटी के जमपल बच्चो को नौकरी भी मिलेगी । भारतीय विधि आयोग के सदस्य व भारत के अपर सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने दोनो यूनियन के लीडर्स को भरोसा दिलाया है कि आप की इस मांग को भारत सरकार तक पहुंचाया जाएगा और काफी हद तक यह मांग भारत सरकार तक पहुंचा भी दी गई है। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन व जीएमसीएच नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर-32, चंडीगढ़ द्वारा संयुक्त दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *