चंडीगढ़, 17 मार्च। श्री सनातन धर्म सभा सेक्टर 46 की ओर से होलिका दहन बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 भवन परिसर में होलिका दहन के मौके पर पहुंचे प्रभु भक्तों ने पूजा अर्चना की और अपने व अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और मंदिर सभा के सदस्यों ने फूलों की होली खेली। मंदरी कमेटी के अध्यक्ष जतिंदर भाटिया ने सभी को होली की शुभ कामनाएं दी और होलिका दहन के साथ साथ उनके सभी कष्टों, दुखों और गमों के दहन होने को लेकर प्रार्थना की। होलिका दहन को लेकर मंदिर के पुजारी हरि किशन, शैलेन्द्र, राहुल और गोपाल ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर कमेटी के शुशील सोवत, धर्मपाल गुप्ता, डीडी शर्मा, जौली त्रिखा, राकेश जोशी, बीआर सहिवाल और ओपी सचदेवा सहित अन्य मेंबर भी उपस्थित थे।